बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- फोटो : इतासंग स्कूल एग्जाम : रहुई प्रखंड के इतासंग मध्य विद्यालय में बुधवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा देते विद्यार्थी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन पर्यावरण और हम व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी। दूसरी पाली में छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी। कई विद्यालयों में कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा ली गयी। सोसंदी मध्य विद्यालय के प्राचार्य मो. निशात आलम, इतासंग मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदित नारायण, बरांदी स्कूल के प्राचार्य रमाशंकर प्रसाद, पुनहा के प्राचार्य संजीव कुमार, शेरपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका नीतू रानी व अन्य ने बताया कि परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए विभाग द्वार...