पटना, मई 22 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शितापूर्ण निर्णयों की वजह से विकास के साथ पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संतुलन का एक अनूठा मॉडल बन चुका है। जिसे विश्व के अनेक संगठनों एवं पत्रिकाओं द्वारा सराहा जा रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि 2020 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व के अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ नीतीश कुमार को ग्लोबल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का अवसर दिया है। जलवायु परिवर्तन के कारण कहीं सुखाड़ तो कहीं बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है। नीतीश कुमार ने सभी दलों के साथ मिलकर 2019 में बात करके जल-जीवन-हरियाली अभियान की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की, जिसके तहत 11 अवयव तय किये। अब इसके चौंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे हैं। 17561 तालाब, पोखर, आहर-...