रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के तत्वावधान में मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विषय 'पर्यावरण बचाओ, नदी बचाओ' है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसके लिए अपना पंजीकरण कराया है। मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में अबुआ अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, समाजसेवी वेदांत कौशल, मंच के सचिव नीरज वर्मा और अमित रिटजी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...