हजारीबाग, नवम्बर 22 -- बड़कागांव ,प्रतिनिधि विधानसभा में पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति की विभागीय बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह के नेतृत्व मे किया गया। जिसमें पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए। मौके पर उन्होंने विभागीय बैठक में बड़कागांव विधानसभा संबंधित विस्थापन प्रदूषण सड़क दुर्घटना की समस्या,ग्रामीणों का समय पर आय,जाति,आवासीय, मोटेशन ,कंपनी के द्वारा बिना मुआवजा दिए घरों को तोड़ना सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा। बैठक में अपनी बातों को प्रमुखता के साथ रखते हुए बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड एवं केरेडारी प्रखंड के ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत मिलती है कि प्रखंड कार्यालय में महीनों तक इन प्रमाण पत्रों के लिए ग्रामीणों को इंतजार करना पड़ता है...