अल्मोड़ा, जुलाई 16 -- हरेला पर्व पर बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। करीब 25 हजार पौधे रोपे गए। लोगों ने पर्यावरण आधारित जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। बुधवार को जागेश्वर के आरतोला में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह मेहरा, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, सीडीओ रामजी शरण शर्मा, एसडीएम संजय कुमार आदि ने पौधारोपण किया। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान की ओर से हुए हरेला महोत्सव में पिटकुल परिसर के चारों तरफ फूलों, फलों, छायादार वृक्षों, चारा प्रजातियों, सजावटी पाधों का रोपण किया गया। यहां इं. एमएस लोधी, डॉ. महेषा नन्द, पिटकुल के ईई मनीष कुमार टम्टा, कमल किशोर टम्टा आदि रहे। वहीं, मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य ...