लखनऊ, मई 22 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन पर्यावरणीय संरक्षण एवं सतत विकास लक्ष्यों के साथ कौशल प्रशिक्षण को जोड़ेगा। गुरुवार को कौशल विकास मिशन के अलीगंज स्थित कार्यालय का भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के आठ अधिकारियों ने भ्रमण किया। मिड कॅरियर ट्रेनिंग पर आए इन आठ आईएफएस अधिकारियों से प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमीशलता डॉ. हरिओम ने वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कौशल विकास की ट्रेनिंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर दिलाने की कोशिश की जाएगी। डॉ. हरिओम ने उप्र कौशल विकास मिशन की विभिन्न योजनाओं के बारे में इन आईएफएस अधिकारियों को जानकारी दी। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता अभिषेक सिंह ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मिशन की विभिन्न योजन...