फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने समाज सेवी वियाना बर्वाल की शिकायत सुनवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पर्यावरणीय मुआवजा की गणना करने और उसका मुआवजा तय करने के नियुक्त किया है। उन्होंने फरीदाबाद पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कार्यालय परिसर में पीपल के पेड़ों की कटाई को लेकर एनजीटी में शिकायत की थी। इसकी सुनवाई पिछले वर्ष हुई थी। उसमें एक संयुक्त समिति को गठित की गई थी। संयुक्त समिति को रिपोर्ट पेश करनी थी कि मौके पर कितने पेड़ काटे गए और वह किस प्रकार थे। इसके अलावा यह जांचने के आदेश दिए गए थे कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पेड़ काटने की अनुमति ली थी या नहीं। संयुक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आठ पेड़ काटे गए थे। उनमें से पांच पीपल के पेड़ थे। अब 16 जुलाई को सुनवाई करते हुए एनटीजी ने पर्यावरणीय म...