हमीरपुर, नवम्बर 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। डॉ.कलाम सभागार में डीएम घनश्याम मीणा, एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने सड़क सुरक्षा माह एवं खनन कार्यों से संबंधित बैठक में पट्टाधारकों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों के पालन को लोगों को प्रेरित किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। खनन से संबंधित बैठक में डीएम द्वारा सभी खनन पट्टाधारकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने खनन कार्य निर्धारित शर्तों एवं पर्यावरणीय नियमों के अनुसार ही संचालित करें। अवैध खनन, ओवरलोडिंग तथा सुरक्षा नियमों की अनदेखी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर एसपी द्वारा भी सड़क सुरक्षा एवं खनन परिवहन मे...