औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा जैव, एरोसोल, प्रदूषक एवं विंटर रेस्पिरेटरी एपिडेमिक विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एम. एस. इस्लाम ने की। उन्होंने अपने शोध-आधारित वक्तव्य में बताया कि सूक्ष्म कणों की बढ़ती मात्रा पौधों की वृद्धि एवं संरचना पर गंभीर प्रभाव डालती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महानगरों में सर्दियों के दौरान वायु गुणवत्ता बिगड़ने से मानव स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड़ता है, जिसमें श्वसन तंत्र सबसे अधिक प्रभावित होता है। सेमिनार में महाविद्यालय के छात्र खुशबू और सन्नी ने अस्थमा एवं प्रदूषण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद वनस्पति विज्ञान के डॉ सुमित कुमार मिश्र ने शीतकालीन प्रदूषण, बायो-एरोसो...