जमुई, नवम्बर 18 -- झाझा । नगर संवाददाता इको क्लब फोर मिशन लाइफ के तहत प्रखंड स्तर पर 01 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को झाझा नगर के महात्मा गांधी स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। इसके तहत तीन पालियों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिस प्रकार से विद्यालय में बाल संसद, मीना मंच का गठन कर संबंधित कार्य कराए जाते हैं उस प्रकार से इको क्लब में पर्यावरण स्वच्छता कचरा प्रबंधन आदि को लेकर जानकारी दी गई। बताया गया कि इस माह का इको क्लब के तहत कचरा प्रबंधन ही टॉपिक अर्थात विषय वस्तु है। राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के पत्रांक-5088 दिनांक-24.10. 2025 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा, जमुई के ज्ञापांक-1447 दिनाक 05.11. 2025 के आलोक में इको क्लब फोर मिशन लाइफ के अं...