सीतामढ़ी, नवम्बर 1 -- सीतामढ़ी। नगर स्थित मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर शुक्रवार को सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय, जमुई (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा 6 में नामांकन के लिए सत्र 2026-27 की प्रारंभिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में एकल पाली में आयोजित परीक्षा में कुल 346 परीक्षार्थियों में 313 उपस्थित रहे, जबकि 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। वही मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, शिक्षक व केंद्राधीक्षक को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गईं थी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था। डीईओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के ...