देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर प्रतिनिधि साइबर अपराध से संबंधित एक मामले में पूरी सुनवाई के बाद देवघर के अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय- सह- साइबर मामलों के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार की अदालत ने ग्यारह आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम केस नंबर 48 2021 के इस मामले में आरोपित धनंजय कुमार रमानी, अजय कुमार दास, दिनेश कुमार रमानी, प्रदुमन कुमार रमानी, धनंजय दास, धीरज कुमार, कमल किशोर मंडल, कृष्ण मोहन मंडल, शंभू दास, पिंटू कुमार एवं किशोर पुजहर को रिहा करने का निर्णय सुनाया गया। यह मामला साइबर थाना कांड संख्या 9/ 2021 के रूप में दर्ज किया गया था। मामले में विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से तीन गवाह प्रस्तुत किए गए। गवाहों के परीक्षण/ प्रतिपरीक्षण एवं उभय पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद विद्वान न्यायाधीश ...