रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। सरकार किसानों के हित के लिए दृढसंकल्पित है। किसानों को किस तरह से फायदा पहुंचाया जाए इसके लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार कई योजना लेकर आई है ताकि किसानों को अपने फसल में नुकसान न हो और वो आत्मनिर्भर बने। लेकिन कुछ मुनाफाखोर किसानों की सब्सिडी की राशि को भी डकार दे रहे हैं। ऐसा ही ममाले जिले के किसानों के साथ देखा जा रहा है। किसी तरह किसान खेतों में खरीफ फसल तो लगा लिए हैं। लेकिन अब उसके देख-भाल और उसमें खाद डालने में उनके पसीने छूट रहे हैं। पसीने छुटे भी क्यों नहीं। किसानों के लिए खाद में जो भी सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है वो मुनाफाखोर दुकानदार ही यूरिया का क्राइसिस बताकर खा जा रहे हैं। ऐसे में किसान कहां से समृद्ध हो सकेंगे। जिले में ऐसे मामले प्रतिदिनी सुनने को मिल जा रही है। कु...