श्रावस्ती, जुलाई 14 -- श्रावस्ती। जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र ने बताया कि सभी सरकारी व निजी दुकानों पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। आगामी टॉप-ड्रेसिंग के लिए उर्वरक अभी से खरीदकर न रखें। जब आवश्यकता हो तब ही उर्वरक खरीदें। साथ ही साथ यदि कोई बी-पैक्स व निजी फुटकर उर्वरक विक्रेता उर्वरकों के साथ किसी अन्य उत्पादों की टैगिंग एवं ओवर रेटिंग करता है तो उसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में तैनात रविशंकर शुक्ला के मोबाइल नंबर 9936188793 या फिर महेन्द्र प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर 7985962037 पर शिकायत दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी उर्वरक विक्रेता ओवररेटिंग करते हुए पकड़ा गया या उसके विरुद्ध शिकायत मिली तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...