मैनपुरी, अप्रैल 15 -- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़े किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा। किसानों की जमीन अधिग्रहीत करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने डीएम को ज्ञापन दिया और जमीन के बदले पर्याप्त मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। किसानों ने ये भी कहा कि कि उन्हें सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा नहीं मिला तो वे अपनी जमीन भी नहीं देंगे। मैनपुरी के किशनी विकास खंड क्षेत्र से होकर सरकार एक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। यह लिंक एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे और मैनपुरी से गुजर रहे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को सीधा जोड़ेगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे में किशनी क्षेत्र के ग्राम ढकरोई, कुम्होल, गुलरियापुर, तरिहा, ख्वाजापुर, धमियांपुर, रठेह, सींगपुर ...