गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में इन दिनों जल संकट गहराता जा रहा है। इसके चलते लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे है। को इंदिरापुरम, अर्थला, वैशाली और वसुंधरा में कम प्रेशर से गंगाजल आपूर्ति हुई। इस वजह से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल सका। बोतल बंद पानी खरीद लोगों को काम चलाना पड़ा। पानी की समस्या लगातार बनीं होने से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है। इसके बावजूद पानी का बिल देना होता है। इसके अलावा बाजार से बोतल बंद पानी का बिल भी देना पड़ता है। न्यायखंड निवासी आकाश ने बताया कि आए दिन कॉलोनी में गंगाजल की समस्या रहती है। कई बार गंगाजल आपूर्ति नहीं होती तो कई बार कम प्रेशर होने के वजह से पानी नहीं मिल पाता। अर्थला निवासी वीरपाल डबास ने बताया कि ...