जहानाबाद, जून 24 -- अपर्याप्त ऊर्जा के कारण दूध में प्रोटीन की कमी, दूध की कम पैदावार, प्रजनन क्षमता में कमी और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो सकती है पर्याप्त पोषण वाली गाय स्वस्थ होगी और उच्च दूध उत्पादन से जुड़े तनावों का प्रबंधन करने में सक्षम होगी कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर प्रांगण में मगध दुग्ध केंद्र में मगध दुग्ध संघ गया के तरफ से बीएमसी कुर्था के अंतर्गत सभी दुग्ध समिति के सचिव, अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मगध दुग्ध संघ गया के प्रांत प्रभारी मोहम्मद सरफराज अहमद, जिला प्रभारी अरवल राजीव कुमार, बीएमसी प्रभारी मजहबी परवीन, रागिनी कुमारी, नवीन कुमार समेत कई लोग उपस्थित हुए। जहां दुग्ध समिति की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना और उसका निराकरण करने को लेकर हामी भ...