पाकुड़, अक्टूबर 7 -- पाकुड़िया। एसं जिला समाज कल्याण कार्यालय से आए जाकिर हुसैन सहित पाकुड़िया महिला पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी व मनीता मुर्मू ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के पत्थरडांगा, पाकुड़िया हरिजन टोला, बसंतपुर, बागरापाड़ा, बीच पहाड़ी सहित अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। महिला पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी भवनों की संरचनात्मक स्थिति, छत, प्रवेश द्वार शौचालय, चारदीवारी एवं अन्य भौतिक सुविधाओं के वर्तमान स्थिति की निगरानी करना है। निरीक्षण के बाद भवन की वस्तु स्थिति से संबंधित अधिकारियों को सूचित कर मरम्मती या नवनिर्माण हेतु सूचना देना है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि संस्थान बच्चो के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस दौरान कई जर्जर भवनों की सूची बनाई गई जिसे बाद ...