पाकुड़, जून 20 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में निदेशालय से गठित दल जिसमें राज्य समन्वयक, एनईजीडी बबलू कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सिंगरेन टुडू एवं जिला समन्वयक गौतम दत्ता के द्वारा जिला अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड से दस सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका तथा पोषण ट्रैकर ऐप में शून्य इंट्री वाले आंगनबाड़ी केंद्र को पोषण ट्रेकर एप पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोषण ट्रैकर एप पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम एंट्री में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष स्टेट रैंकिंग में पाकुड़ जिला दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अबुआ आवास में जिला पहले स्थान पर है। स्वा...