जहानाबाद, जून 6 -- पर्यवेक्षण गृह में सीसीटीवी कैमरों को चालू हालत में रखने का निर्देश -डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण केन्द्र और पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शुक्रवार को स्थानीय पर्यवेक्षण गृह, नन्हें कदम, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान आदि आवासीय संस्थानों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के क्रम में उन्होने संबंधित अधिकारी को उसके समुचित संचालन एवं सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होने पर्यवेक्षण गृह में सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी लगातार निगरानी सुनिश्चित करने की हिदायत दी। गौरतलब हो कि यहां के पर्यवेक्षण गृह से कई दफे वहां बंद बाल कैदी फरार होने में सफल रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ती रही है। उन...