खगडि़या, जून 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार के अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जिला पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण गृह में निवासरत किशोरों की संख्या, उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीएम ने पर्यवेक्षण केन्द्र के रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधा, मनोरंजन साधनों तथा शिक्षण सामग्री की स्थिति की भी जानकारी ली। वहीं परिसर की साफ-सफाई,आवासीय कक्षों की स्थिति तथा स्टाफ की उपस्थिति की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों को सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने किशोर...