उरई, फरवरी 19 -- उरई, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन शुचिता के साथ संपन्न कराने और विधि व्यवस्था का हाल लेने को शासन से आए जनपदीय पर्यवेक्षक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने जिले के आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डर समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केंद्र व्यवस्थापको को दिशा निर्देश दिए। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र में अनुचित साधनों और नकल की प्रवृत्ति संभावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की सुचिता पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा कार्यों...