सहरसा, अक्टूबर 23 -- पतरघट, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 का शांतिपूर्ण माहौल में मतदान के लिए बुधवार को पर्यवेक्षक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने की मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। व्यय चुनाव पर्यवेक्षक मुथु कुमारसामी बी (आईएएस) द्वारा प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के लंबे काफिलें के साथ मधेपुरा पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित सीमावर्ती क्षेत्र के कहरा मोड़ चौक चेक पोस्ट पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा निगरानी व्यवस्था, वाहन जांच, दस्तावेजी प्रकिया, वहां की लाजिस्टिक व्यवस्था, कर्मियों की उपस्थिति, सीसीटीवी निगरानी, और नियंत्रण कक्ष की स्थिति, का जायजा लेते हुए उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने विशनपुर पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 1, 2, 3, 6, 7, 8, सहित अन्य मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए ...