फरीदाबाद, मार्च 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला के पांच निकाय क्षेत्रों में रविवार दो मार्च को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जनरल ऑब्जर्वर शेखर विद्यार्थी, मणिराम शर्मा व सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में अंतिम दौर का निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया। संबंधित ने अपने अपने अधीन निकाय क्षेत्र में की जा रही तैयारियां बारीकि से परखी। निरीक्षण दौरे में पोलिंग बूथ, पोलिंग पार्टियों के दिए गए अंतिम दौर के प्रशिक्षण सहित ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व सुरक्षा इंतजामों का मूल्यांकन कर जरूरी-दिशा निर्देश दिए। गुरुग्राम नगर निगम के जनरल ऑब्जर्वर शेखर विद्यार्थी ने वार्ड 22 व 25 के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा किया। निजी स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों की सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था के अलावा म...