लखीसराय, अक्टूबर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 168 विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के राजद या कांग्रेस के सीट होने की लगातार चल रहे अटकल पर सोमवार देर शाम संभवत उस समय विराम लग गया जब छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चयन के लिए स्थानीय जिला पहुंचे। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता जय सिंह अग्रवाल को पार्टी ने लखीसराय विधानसभा से प्रत्याशी चयन के लिए स्थानीय कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र के आम मतदाताओं से फीडबैक के लिए भेजा है। उनके पर्यवेक्षक के रूप में चितरंजन रोड स्थित जिला कार्यालय में पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान आनन-फानन में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भागे-भागे जिला कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के अध्यक्षता में प...