कुशीनगर, मार्च 2 -- कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल के पेपर में जिले के दो परीक्षा केंद्रों के कमरों में मिश्रित रूप से परीक्षार्थियों को न बैठाने तथा मानक विहीन कक्ष निरीक्षक को तैनात करने की पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर डीआईओएस ने दोनों केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बोर्ड को संस्तुति की है। इसे लेकर केंद्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने सरस्वती इण्टरमीडिएट कॉलेज लीलाधर छपरा तथा चित्रगुप्त बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भुजौली के केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर बताया है कि शनिवार को हाईस्कूल प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान शासन विभाग से नामित पर्यवेक्षक द्वारा दोनों परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों को मिश्रित बैठक व्यवस्था के अनुसार...