सीतामढ़ी, जून 19 -- शिवहर। ईवीएम के नोडल अधिकारी सह महाराष्ट्र के अवर सचिव सह उप मुख निर्वाचन अधिकारी योगेश गोसावी न बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर शिवहर जिले में चल रहे ईवीएम के प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) का निरिक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री गोसावी को ई.वी.एम. एफ एलसी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जांच के क्रम में उन्होंने एफएलसी की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि एफएलसी के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालना किया जा रहा है। ईसीआईएल के 13 इंजीनियरों के दल से भी उन्होंने बातचीत की एवं एफएलसी की प्रक्रिया को बारीकी से देखा। अग्निशमन की व्यवस्था, ईवीएम की सुरक्षा की व्यवस्था आदि निर्धारित मानक के अनुसार पाया गया। उन्होंने ने जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम विवेक ...