हरिद्वार, सितम्बर 6 -- संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को मध्य हरिद्वार के बैंक्वेट हॉल में कांग्रेस पर्यवेक्षकों की ओर से रायशुमारी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बैठक में पर्यवेक्षक जितेंद्र ठाकोर, जसपुर विधायक आदेश चौहान और प्रेमप्रकाश बहुखंडी मौजूद थे। तय कार्यक्रम के तहत पर्यवेक्षक अलग कक्ष में एक-एक कार्यकर्ता से महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पूछकर फॉर्म भरवा रहे थे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बैठक में बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोग शामिल हैं, जिन्हें युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता बताकर फॉर्म भरवाया जा रहा है। इस पर माहौल गर्म हो गया और दो गुटों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...