लातेहार, नवम्बर 28 -- बेतला प्रतिनिधि । विरासत में मिले बेतला की प्राकृतिक अनुपम खूबसूरती यूं तो पूरे सूबे में पूर्व से विख्यात है। पर इन दिनों जिला प्रशासन और वन विभाग के सामूहिक प्रयास से पर्यटन हब बनने की राह पर अग्रसर हो गया है। यहां बता दें कि करीब दो दशक पूर्व क्षेत्र में जब नक्सली गतिविधियां चरम पर थीं तो पर्यटक बेतला समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाने से कतराते थे। पर अब पीटीआर प्रबंधन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से स्थितियां पूरी तरह बदल गईं हैं। पर्यटक अब पर्यटन स्थलों पर जाने से कतराते नहीं,बल्कि उन स्थलों पर बेहिचक जाकर वहां के प्राकृतिक अनुपम सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाते हैं। प्रबंधन ने पर्यटकों को मुहैया कराई हैं ओपन सफारी समेत कई आधुनिक सुविधाएं पीटीआर प्रबंधन और लातेहार जिला प्रशासन ने पहली बार पर्यटकों ओपन सफारी से प...