रुद्रपुर, मई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को विभिन्न परियोजनाओं में ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बस व टैक्सी क्रय, होटल, मोटल, रेस्टोरेंट, फास्ट फूड सेंटर, टैंटेड आवास, प्रतीकात्मक वस्तुओं के विक्रय केंद्र, मोटर गैराज व वर्कशॉप, साहसिक पर्यटन उपकरण क्रय, योग ध्यान केंद्र समेत कई योजनाओं में ऋण प्रदान किया जा रहा है। लता बिष्ट ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उक्त योजनाओं हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं के अंतर्गत बैंक से अधिकतम 100 लाख तक का ऋण (87.5 प्रतिशत बैंक ऋण एवं 12.5 प्रतिशत उद्यमी अंशदान) उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन भवन स्वामियों के पास 1 ...