चंदौली, अगस्त 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा देवदरी पर्यटक स्थल पर नशेबाजी करने वालों 50 शराबीयो के विरुद्ध की गई कार्रवाई। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर जाने वालों या फिर वहां शराब पीने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। चकिया और नौगढ़ के पास राजदरी, देवदरी सहित मूयाखांड़ बांध, लतीफशाह बियर जैसे जलप्रपातों पर पुलिस अभियान चला रही है। बीते तीन दिन पहले इन पर्यटक स्थलों पर चले अभियान में पुलिस ने 50 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की है। चेताया है कि यदि कोई शराब पीते या नशे के हाल में पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस समय जिले के पर्यटन स्थलों पर पिक सीजन चल रहा है। स्थानीय लोगों के साथ ही पूर्वांचल और पड़ोसी राज्य बिहार से भी सैलानी जलप्रपातों एवं झरनों का दीदार करने पहुंच रहे हैं। खतरनाक जलप्रपातों के पास ...