अंबेडकर नगर, अप्रैल 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के धार्मिक, पौराणिक तथा ऐतिहासिक स्थलों को सहेजने और पर्यटन स्थलों के तौर पर विकसित करने की मुहिम चल रही है। जिले के कलेक्टर अविनाश सिंह की मुहिम अनवरत रंग भी ला रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के पर्यटन विभाग ने डीएम के एक और प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शिवबाबा धाम, श्रवण क्षेत्र धाम, शिवाला घाट, हनुमान गढ़ी, गोविंद साहब, दरवन झील, पुन्थर झील का विकास कराने के साथ पर्यटक स्थल का दर्जा दिला चुके जिलाधिकारी ने अब बाबा डम्मर दास कुटी धाम को विकसित करने का प्रस्ताव किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हुए प्रस्ताव पर पर्यटन विकास विभाग ने मुहर लगाकर मंजूर कर लिया है। इससे ब्लाक कटेहरी की ग्राम पंचायत मंशापुर में स्थित बाबा डम्मर दास की तपोस्थली के पर्यटन स्थल के तौर पर विकास करने का रास...