लातेहार, नवम्बर 16 -- बेतला, प्रतिनिधि। पलामू किला के करीब 1.5 किमी पश्चिमी दिशा में औरंगानदी के दक्षिणी छोर पर स्थित पर्यटन स्थल असुर बांध की एक अलग पहचान है। आसपास के गांव में ऐसी किंवदंती है कि उक्त अधूरे बांध का निर्माण सदियों पूर्व पलामू के तत्कालीन राजा मेदिनीराय के समय में एक असुर (राक्षस) ने ऐतिहासिक पलामू किले को डूबोने के उद्देश्य से किया था। इस संबंध में आजाद मेदिनी संघ पलामू के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, ग्राम कोलपुरवा के कुमरेश सिंह, रबदा के अरविंद सिंह,फुलवरिया के विश्वनाथ सिंह,पोखरीखूर्द के नन्दकिशोर यादव आदि ने बताया कि चेरोवंश के सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रतापी राजा मेदिनीराय के समय में किसी असुर ने एक रात में पलामू किला को डूबो देने की शर्त रखी थी। वहीं सूर्योदय होने तक किला को नहीं डूबोने पर खुद को मृत्युदंड की सजा को स्वीकार कि...