सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चन्दन डे ने मंगलवार को डीसी कंचन सिंह से मुलाकात की। मौके पर चंदन डे ने जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करते हुए रोजगार सृजन के संबंध में अपने सुझाव से डीसी को अवगत कराया। चंदन डे ने सभी पर्यटन स्थलों में स्वागत द्वार एवं पक्की पहुंच पथ का निर्माण करवाने की बात कही। इसके अलावे नेटवर्क सुविधा भी बहाल करने की मांग की। चंदन डे ने केलाघाघ डैम में झरने की ओर दोनों छोर पर पार्क निर्माण का सुझाव दिया। इसके अलावे सलडेगा टोंगरीटोली और कस्तुरबा स्कूल के समीप पहाड़ में भी पार्क निर्माण का सुझाव दिया। उन्होंने पाकरटांड़ प्रखंड स्थित दोभाया डैम से रामरेखा धाम तक पक्की सड़क का निर्माण कराने की भी बात कही। इसके अलावे अन्य कई सुझाव भी चंदन डे के द्वारा दिया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान...