सिमडेगा, दिसम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के सभी पर्यटन स्थल साफ सुथरे और स्वच्छ रहे, इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त रुख अपनाएगी। डीसी सिमडेगा कंचन सिंह ने कहा कि केलाघाघ सहित जिले के अन्य पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने आने वाले, या घूमने आने वाले पर्यटक प्लास्टिक और थर्माकोल के डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का प्रयोग ना करें। जिले के सभी पर्यटन स्थलों में प्लास्टिक और थर्माकोल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। साथ हीं उन्होंने पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों से पत्ते से बने हरे पत्तल और दोना के प्रयोग करने और कागज या मिट्टी वाले गिलास का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने जिले वासियों से कहा है कि लोग पर्यटन स्थलों में खाना आदि खाने के बाद सभी वेस्टेज को डस्टबिन में डालें। जिससे पर्यटन स्थलों में गंदगी ना फैले और यहां आने वाले अन्...