प्रयागराज, मार्च 2 -- उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने यात्रियों के लिए एक शानदार ई-कॉफी टेबल बुक तैयार की है, जिसमें प्रयागराज से खजुराहो तक के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ वहां तक पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनों का पता लगेगा। एनसीआर की वेबसाइट पर जल्द ही यह सुविधा मिलने वाली है। एनसीआर की ओर से इस ई-कॉफी टेबल बुक में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा की जानकारी दी गई है। यदि आप संगम में स्नान के बाद नेशनल पार्क भी घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो ई बुक मार्गदर्शक का काम करेगी। प्रयागराज में संगम के अलावा बड़े हनुमान मंदिर, भरद्वाज आश्रम समेत पर्टयन स्थलों की जानकारी दी गई है। इसी तरह कानपुर में कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर), फूलबाग, नाना राव पार्क और जेके मंदिर की झलक मिलेगी। शहर के धार्मिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहरों को भी बखूबी दर्शाय...