चंदौली, अप्रैल 30 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यटन निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पर्यटन विभाग की ओर से गोधना स्थित एक निजी होटल के सभागार में पर्यटन नीति-2022 के तहत पर्यटन नीति प्रचार प्रसार और सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें पर्यटन नीति के तहत निवेशकों को मिलने वाली सुविधाओं और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। वही प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने उद्यमियों को ऑनलाइन संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से राज्य में पर्यटन क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए 33 श्रेणियों में अधिकतम 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी समेत अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह लाभ 12 मेगा टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत दिए जाएंगे। कहा कि इसके तहत होटल, रिसॉर्ट, फार्म स्टे, वेलनेस सेंटर, कूज आदि श्रेणियों ...