पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़। प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा एवं प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देश में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अपील विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिध्वनित हो रही है, जिसमें भारतीय पर्यटन स्थलों की यात्रा और वोकल फॉर लोकल पहल के तहत देशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने कहा कि किसान, युवा, उद्यमी, छोटे उद्योग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग तेजी से आत्मनिर्भर बन रह...