लोहरदगा, दिसम्बर 1 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। साल 2025 को विदाई देने और नए साल का स्वागत करने पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले पर्यटकों को वहां सेल्फी प्वाइंट भी मिलेगा। लोग अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल के नाम और पहचान के साथ अपनी तस्वीर ले सकेंगे। लोहरदगा का मशहूर लावा पानी झरना, नामुदाग के 27 नंबर रेलवे ब्रिज के आसपास की वादियां और भंडरा के पझरी पहाड़ पर सेल्फी प्वाइंट कला, संस्कृति और पर्यटन विकास विभाग द्वारा स्थापित कर दिया गया है। गौरतलब है कि लावापानी झरने और पझरी पहाड़ में सीढ़ीयां और लाइट की व्यवस्था काफी पहले हो चुकी है। इस वजह से यहां पर्यटकों का आकर्षण और आना पहले से काफी बढ़ गया है। अब सेल्फी प्वाइंट में पर्यटक स्थलों के आकर्षण में चार चांद लगा रहे हैं। कोरांबे विष्णुपद मंदिर, महादेव मंडा, निंदी जलप्रपात, धरधरिया जलप्रपात,केकरांग जलप्रप...