आरा, अप्रैल 24 -- -धरहरा नहर के दोनों किनारे पौधरोपण, चिल्ड्रेन पार्क, क्रैश वैरियर्स, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग जोन व स्केटिंग एरिया के लिए डीपीआर बनाने का आदेश आरा, हमारे संवाददाता। समग्र शहरी विकास योजना के तहत जनप्रतिनिधियों की ओर से दी गई योजनाओं में पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान और अस्पतालों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता मिलेगी। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की गई। पूर्वी गुमटी लख से धरहरा तक नहर के दोनों किनारे पौधरोपण, चिल्ड्रेन पार्क, क्रैश वैरियर्स, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग जोन व स्केटिंग एरिया के लिए डीपीआर बनाने के आदेश दिए गए। समग्र शहरी विकास योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान बिहार विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यों की ओर से चयनित नई योजनाओं...