धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता। गुरुनानक कॉलेज में शनिवार को एनएसएस की ओर से विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संतोष कुमार जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ धनबाद ने इस वर्ष के थीम टूरिज्म एंड सस्टेनेबल ट्रांसफोरमेशन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से टूरिज्म से संबंधित अनेक जानकारियां दी। उन्होंने पर्यटन में रोजगार संबंधित अवसरों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। पर्यटन से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी। एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर प्रो. दलजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को पर्यटन के सकारात्मक प्रभाव से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पर्यटन से अर्थव्यवस्थाओं को सहारा मिलता है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता है। वाणिज्य विभाग के प्रो संजय सिन्हा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यटन पर ...