बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली को बड़े उद्योग और रोजगार के नए मानचित्र पर लाने की तैयारी तेज हो गई है। बरेली विकास प्राधिकरण का बहुप्रतीक्षित लॉजिस्टिक हब प्रोजेक्ट अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन पर आधारित यह मेगा प्रोजेक्ट शहर के आर्थिक ढांचे में बड़ा बदलाव लाने वाला माना जा रहा है। इस परियोजना के तहत इंडस्ट्रियल टाउनशिप, लॉजिस्टिक हब, ट्रांसपोर्ट नगर और पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाएं एक ही कॉरिडोर में विकसित की जाएंगी। बीडीए ने सभी विभागों के साथ बैठकों के बाद इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। प्रयागराज और अयोध्या की तर्ज पर बरेली में भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में काम होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। छोटे कामगारों को मिलेगा अपना सुरक्षित कार्य-परिसर बीडीए के डिमांड सर्वे में स्पष्ट हुआ ...