देहरादून, अगस्त 3 -- पर्यटन मंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से मांगा सहयोग देहरादून, मुख्य संवाददाता। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। पर्यटन सेक्टर में ढांचागत विकास में केंद्र से सहयोग मांगा। डालनवाला स्थित निजी आवास पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। उत्तराखंड को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने को भावी योजनाओं पर चर्चा की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य को केंद्र की ओर से अधिक से अधिक मदद दी जाये। महाराज ने ब...