हल्द्वानी, मई 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में पर्यटन सीजन में सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्ड जवानों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिला कमांडेंट प्रतिमा ने जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि जवान अवकाश को लेकर चिंतित न हों। उन्हें आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी मिल जाएगी। कोतवाली सभागार में रविवार को आयोजित सम्मेलन में नैनीताल जिले के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के लिहाज से तैयारियों के संबंध में जिला कमांडेंट ने पूछा। अधिकारियों ने बताया कि उनके सैकड़ों जवान बारहमास यातायात ड्यूटी करते हैं। कमांडेंट ने कहा कि पर्यटन सीजन में चुनौतियां बढ़ जाती हैं, जिस कारण हमें सतर्क रहना होगा। जिला कमांडेंट ने यहां जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में संवाद किया। जवानों ने कुछ समस्याओं से अधिकारियो...