पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आगामी पर्यटन सत्र की तैयारियों के क्रम में नए सिरे से नेचर गाइड का चयन होगा। अनुभवी गाइडों के साथ ही नया आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। अब तक चार सौ से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षा में चयनित युवाओं को ही पीटीआर से जुड़ने का अवसर रहेगा। पिछले दिनों गोमती उद्गम स्थल पर पर्यावरण योद्धा संस्था की तरफ से दो दिवसीय गाइडों का प्रशिक्षण सत्र संचालित किया गया था। यही नहीं इससे पूर्व बंगलुरु की नेचुरलिस्ट स्कूल की टीम ने यहां आकर सभी गाइड को नए सिरे से ट्रेनिंग दी थी। इस बार पीटीआर के अनुभवी गाइडों से इतर करीब चार सौ से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। पिछले सत्र में दो सौ से अधिक युवाओं की लिखित परीक्षा कराई गई थी। उसमे बाद पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त 30 नेचर गाइ...