लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। दुधवा टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों का रुख अब कोर जोन से किशनुपर सेंच्युरी की ओर होने लगा है। वजह है कि किशनपुर में बाघों की साइटिंग सबसे ज्यादा हो रही है। पर्यटक दुधवा के साथ ही किशनपुर की बुकिंग भी कर रहे हैं। खास बात है कि किशनपुर में हर रोज तीन बार कम से कम बाघों की साइटिंग हो रही है। बता दें कि इस बार एक नवंबर से दुधवा के शीतकालीन सत्र का शुभारंभ किया गया था। शुभारंभ के दिन बाघ नहीं दिखाई दिया था। जिसके उसके बाद के दोनों दिन से दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे सैलानियों को बाघ दिखाई दे रहा है। लेकिन दुधवा के मुकाबले बाघ किशनपुर में ज्यादा दिख रहे हैं। बाघों की लगातार साइटिंग की वजह से पर्यटक अब दुधवा से ज्यादा किशनपुर का रुख कर रहे हैं। दुधवा आने वाले पर्यटक अब तक अगली शिफ्ट में किशनपुर की...