छपरा, जुलाई 17 -- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम जुड़े हुए थे पर्यटन सचिव से कॉरिडोर निर्माण से सारण में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत बाबा हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण योजना से संबंधित चल रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें जिलाधिकारी अमन समीर व अपर समाहर्ता मुकेश कुमार जुड़े थे।बैठक में चयनित कंसल्टेंट द्वारा बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण के संबंध में तैयार किए गए प्रस्ताव को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया व सचिव ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों व चयनित कंसल्टेंट को अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। मालूम हो कि 65000 स्क्वायर मीटर में बाबा हरिहरनाथ कॉरिडो...