पलामू, दिसम्बर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नववर्ष के अवसर पर पलामू जिले के पर्यटन व पिकनिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों, डैम और तालाबों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। खतरनाक और गहरे पानी वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नए साल को लेकर एक सप्ताह पहले से विशेष गश्ती और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पिकनिक स्थलों पर मनचलों और हुड़दंगियों से निपटने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ प्रमुख चौक-चौराहों और पिकनिक स्पॉट जाने वाले रास्तों पर जांच होगी। एसपी ने युवाओं से ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट व स...