हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। लगातार आपदाओं और अतिवृष्टि से प्रभावित चारधाम यात्रा को लेकर टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार से राहत पैकेज और टैक्स में छूट की मांग की है। मंगलवार को हरकी पैड़ी पर एकत्र हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि आपदा की मार से पर्यटक नहीं आ रहे, जिससे ट्रांसपोर्ट और पर्यटन व्यवसायी पिछले चार महीने से खाली बैठे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि सीमित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण कारोबार ठप हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिमिट बढ़ाई जाए, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को पूरी तरह खत्म किया जाए और चालकों व मालिकों को छह महीने के लिए वाहन टैक्स से छूट दी जाए। वरिष्ठ पदाधिकारी रमणीक सिंह ने कहा कि आपदा के चलते ट्रेवल व्यवसायियों का रोजगार चौपट हो गया ...