धनबाद, जून 27 -- धनबाद जिले के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों कतरास स्थित लिलोरी मंदिर तथा झींझीपहाड़ी स्थित श्री बुद्धा बाबा मंदिर में शनिवार को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरुकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला खेल सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी उमेश लोहरा के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार के नेतृत्व में दोनों स्थलों पर यह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से तैयार किए गए सूचना-पत्र (पर्चे) वितरित किए गए, जिनमें नशे से होने वाले दुष्परिणामों एवं इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...